हरियाणा चुनाव: CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर

राजनीति | 5 साल पहले | Agency

|



HARYANA: सेना के खाने पर सवाल उठाने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने ऐलान किया है कि वो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव में 75 पार का नारा दे रही है लेकिन वो 75 के आगे माइनस लगा लीजिए। तेज बहादुर ने ऐलान किया है कि वो इस बार हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ करनाल से चुनाव लड़ेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि एक कट्टर सहायक राष्ट्रवाद की बात करते हैं वो एक भी ऐसी चीज बता दें। जो उन्होंने देश हित में की हो।

आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से निर्दलीय पर्चा भरा था। लेकिन उसके बाद नामांकन के आखिरी दिन समय बीतने के कुछ ही मिनट पहले समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। लेकिन दूसरे ही दिन तेज बहादुर यादव को स्थानीय चुनाव आयोग से नोटिस मिल गया और उन्हें चुनाव आयोग से अपनी उम्मीदवारी के लिये नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लाने के लिए कहा गया था।
 

अन्य खबरें