Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा स्थित ऐस प्लेटिनम सोसाइटी में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने मुफ्त कोराना जांच शिविर लगाया है। शिविर में एंटीजन किट से जांच की गई। शिविर में 132 लोगों ने जांच कराई, जिसमें से तीन लोग पॉजिटिव निकले हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉ. अरुण वर्मा ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों में से एक को कासना की जिम्स हॉस्पिटल और 2 को शारदा अस्पताल भेजा गया है। यह दोनों पिता-पुत्री हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी इस सोसाइटी में एक परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन चारों को भी शारदा अस्पताल भेज दिया गया था।
इस सोसाइटी में एक माह के दौरान दर्जन भर से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। मरीजों की संख्या को देखते हुए ही स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यहां शिविर लगाया। इस मौके पर संजीव वर्मा, देवेंद्र सिंह और दिनेश खारी आदि मौजूद थे।