हिंदी दिवस पर ‘दिल से हिंदी’ संगठन की शुरुआत, हिंदी भाषा के विकास के लिए काम करेगा संगठन

नोएडा | 4 साल पहले | Harish Rai

IMS Noida | Station head with other participants



कोरोना संकट की वजह से इस बार हिंदी दिवस को मनाने का नया तरीका अपनाया गया। सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा एवं सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने हिंदी दिवस पर हिंदी उत्सव का आयोजन किया। हिंदी दिवस के अवसर पर ‘दिल से हिंदी’ नामक एक संगठन की स्थापना भी की गई। 


इस संगठन का मकसद हिंदी भाषा के विकास और विस्तार के लिए लगातार प्रयास करना है। ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदी कविताएं, हिंदी कथा, हिंदी स्लोगन, हिंदी व्याख्यान एवं हिंदी कैलीग्राफी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 


सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छाबरिया ने बताया कि हिंदी के पाठकों व लेखकों ने भारी संख्या में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस आयोजन में सभी हिंदी प्रेमियों ने इस बात का समर्थन किया कि हिंदी को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाए। इससे हिंदी भाषा के विकास में योगदान मिलेगा।


कार्यक्रम में आईएमएस के पत्रकारिता और जनसंचार के छात्रों ने पूरी सहभागिता दिखाई। जनसंचार विभाग की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर श्रद्धा पुरोहित ने इस बात पर जोर दिया कि हिंदी हमारी पहचान है और इसके विकास के लिए हमें प्रतिबद्धता दिखानी होगी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी कविता, कहानी, व्याख्यान एवं गीतों के जरिए हिंदी की महत्ता से सबको अवगत कराया।

अन्य खबरें