नोएडा एनसीआर वालों के लिए गजब की खबर : अब लोग उड़कर जाएंगे ऑफिस और घर, आपको हवा में उड़ा देगा सरकार का यह प्लान

नोएडा | 6 महीना पहले | Mayank Tawer

Google Image | symbolic image



Noida News : अब वह दिन दूर नहीं, जब लोग हवा में उड़कर एक से दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। ऐसा सबसे पहले आपके नोएडा-एनसीआर और दिल्ली में होगा। सरकार एक प्लान तैयार कर रही है। जिसके मुताबिक लोग उड़कर इधर से उधर जा सकेंगे। इस योजना को एयर टैक्सी का नाम दिया गया है। जी हां! आप सही बात कर रहे हो। सरकार एनसीआर में एयर टैक्सी चलाने की योजना बना रही है सरकारी एजेंसियों का संयुक्त प्रयास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर देश में एयर टैक्सी (इलेक्ट्रिक व्हीकल एयर ड्रोन) सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। इस योजना को पहले चरण में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लागू किया जाएगा।

48 स्थानों पर हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे
मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डिजिटल स्काय प्लेटफॉर्म द्वारा इस परियोजना पर काम किया जा रहा है। एनसीआर में पहले छह रूट पर एयर टैक्सी संचालित होंगे और 48 स्थानों पर हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे।

कुल 6-12 मिनट का समय लगेगा
यह सेवा विशेष रूप से नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच आवाजाही करने वालों के लिए लाभकारी होगी। वर्तमान में इन शहरों में भारी यातायात जाम की समस्या है, जिससे लोगों का समय और धन बर्बाद होता है। एयर टैक्सी सेवा से गंतव्य तक पहुंचने में केवल 6-12 मिनट का समय लगेगा। हालांकि, लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने से परियोजना पर काम धीमी गति से चल रहा है, लेकिन अगले दो वर्षों में इस सेवा को धरातल पर उतारने का लक्ष्य है।

नोएडा में 10 स्टेशन बनेंगे
जानकारी के मुताबिक पहले चरण में दिल्ली से गुरुग्राम, दिल्ली से नोएडा, दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट, दिल्ली से फरीदाबाद, दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेसवे और दिल्ली से रोहिणी हेलीपोर्ट के लिए एयर टैक्सी शुरू होगी। इसके लिए नोएडा में 10, दिल्ली में 18 और गुरुग्राम में 12 स्टेशन बनेंगे।

अन्य खबरें