नोएडा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप : पॉश सेक्टर में दिनदहाड़े चोर ने फिर बोला धावा, महिला को धक्का देकर भागा

नोएडा | 2 घंटा पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में इन दिनों चोरों को आतंक बरकरार है। इस बार एक चोर ने दिनदहाड़े पॉश सेक्टर-21 के ई ब्लॉक के एक मकान पर धावा बोल दिया। चोर ने घर से नकदी, लाखों रुपये की सोने जूलरी और अन्य कीमती सामान चोरी लिया। इस बीच मकान मालकिन घर पहुंच गईं। उन्होंने चोर का विरोध किया तो आरोपी उन्हें धक्का देकर मौके पर से भाग गया। पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। 

जानिए पूरा मामला 
सेक्टर 21 के ई-ब्लॉक के मकान नंबर 177 में रहने वाली नीता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सोमवार को एक बदमाश ने उनके घर पर धावा बोला। उसने उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर में घुस गया। उसने घर में रखी सभी अलमारियों के ताले तोड़ दिए। उसने घर में रखी नकदी, चार तोला सोने का सेट आदि चोरी कर लिया। इस बीच घर के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चोर का विरोध किया तो उसने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। 

चोर सीसीटीवी में कैद 
पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने कहा कि चोर वारदात को अंजाम देकर भागते समय उनके मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस मौके पर आई, छानबीन की। उनसे पूछताछ करके वापस चली गई है। यह रवैया पुलिस की गंभीरता को दिखाता है। जबकि, उन्हें तुरंत सेक्टर के आसपास घेराबंदी शुरू कर चोर की तलाश शुरू करनी थी। लेकिन पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं किया। वहीं, इससे पहले चोर 1 नवम्बर को सेक्टर-27 डी ब्लॉक में एक मकान से क्रेटा कार समेत कीमती सामान चोरी करे ले गए थे। 

केस दर्ज करने में परहेज कर रही पुलिस 
सेक्टर के लोगों का कहना है कि कई घरों में चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर रही है। कुछ लोगों का आरोप है कि पुलिस चोरी के बाद केस दर्ज करने से भी परहेज करती है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि घटना संज्ञान में है। अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है। घटना की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें