नोएडा में आबकारी टीम का एक्शन : धमक रेस्टोरेंट में अवैध शराब पार्टी का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

नोएडा | 3 घंटा पहले | Ashutosh Rai

Google Images | छापा मारकर तीन लोगों को किया गिरफ्तार



Noida News : नोएडा में अवैध शराब परोसने के खिलाफ चल रही कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्टर-90 स्थित अल्फाथम्ब मॉल के धमक रेस्टोरेंट में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कैसे मारा छापा
आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। जांच में पाया गया कि रेस्टोरेंट में बिना किसी वैध लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। अधिकारियों द्वारा जब लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मांग की गई, तो रेस्टोरेंट संचालक इन्हें प्रस्तुत करने में विफल रहे। छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड्स की 26 खुली बोतलें और 12 खाली बोतलें बरामद की गईं। नोएडा में यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई रेस्टोरेंट्स में अवैध शराब परोसने के मामले सामने आ चुके हैं।

पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस मामले में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।

अन्य खबरें