Noida News : नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन मंच ने घोषणा की है कि 11 नवंबर को प्राधिकरण के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आज 26वां दिन था।
किसानों का आरोप
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि प्राधिकरण ने दिए गए वादों को पूरा नहीं किया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने 81 गांवों के किसानों से वादा किया था कि जिन किसानों के 5 प्रतिशत भूखंड नियोजन विभाग में हैं, उन्हें दीपावली से पहले आवंटन पत्र दिए जाएंगे। साथ ही जिन किसानों के पक्ष में न्यायालय से आदेश आए हैं, उन्हें 5 प्रतिशत भूखंड के बदले धनराशि के चेक भी दीपावली से पहले दिए जाने थे।
याकूबपुर, गेझा और तिलपताबाद गांव का उठा मुद्दा
धरने की अध्यक्षता कर रहे जगबीर बैसोया बरौला ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय से 5 प्रतिशत अतिरिक्त भूखंड का आदेश प्राप्त किसानों के मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। याकूबपुर, गेझा और तिलपताबाद गांव की आबादी का सर्वे होने के बाद भी 5 प्रतिशत के तहत प्रक्रिया अटकी हुई है।
किसानों ने दी चेतावनी
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण द्वारा वादा किए गए 22 हजार प्रति मीटर की दर से धनराशि के चेक भी नहीं दिए गए हैं, जिससे किसानों में भारी रोष है। इस कारण 11 नवंबर को बड़े विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। किसान अपना हक लेकर रहेंगे। इस दौरान योगेश भाटी, विक्रम यादव, उमंग शर्मा, सुरेंद्र प्रधान, गौतम लोहिया, आशीष चौहान, अमित बैसोया, रिंकू यादव समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।