Noida News : बकाया धनराशि का भुगतान न करने और बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जवाब न देने पर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। नोएडा अथॉरिटी ने 14.92 करोड़ रुपये बकाया होने पर पवन हंस सहित चार कारपोरेट ऑफिस और एक आईटी, आईटीईएस के भूखंड का आवंटन निरस्त कर दिया है।
इन 5 आवंटियों के भूखंड हुए निरस्त
जिन पांचों आवंटियों के भूखंडों के आवंटन को निरस्त किया गया है, वे लंबे समय से बकाएदारों के साथ ही डिफाल्टर की सूची में शामिल थे। इनमें से सेक्टर-16-ए में अर्नव टेक्क्नोसाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित 3800 वर्ग मीटर के भूखंड का आवंटन निरस्त किया गया है। सेक्टर-127 स्थित किन्जो इंफोसाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित 4500.22 वर्गमीटर के भूखंड का आवंटन निरसत हुआ है। पवन हंस लिमिटेड के सेक्टर-1 स्थित 2071.52 वर्ग मीटर के भूखंड का आवंटन निरस्त हुआ है। आरके अरोरा एंड एसोसिएट को सेक्टर-62 में दिए गए 1375 वर्ग मीटर के भूखंड का आवंटन भी निरस्त किया गया है। ये सभी भूखंड कारपोरेट ऑफिस के थे। इसके अलावा आईआईबीएम इंफोनेट प्राइवेट लिमिटेड के सेक्टर-62 में आवंटित 7000 वर्गमीटर के आईटी, आईटीईएस के भूखंड का आवंटन निरस्त किया गया है।
इतना था बकाया
इन पांचों आवंटियों पर नोएडा अथॉरिटी का 14.92 करोड़ रुपये बकाया था। इनमें से अर्नव टेक्क्नोसाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड पर 5 करोड़ 41 लाख 76818 रुपये बकाया थे। किन्जो इंफोसाफ्ट प्राइवेट लिमिटेड पर 4 करोड़ 63 लाख 36171 रुपये बकाया थे। पवन हंस लिमिटेड पर एक करोड़ 31 लाख 55027 रुपये बकाया थे। आरके अरोरा एंड एसोसिएट पर नोएडा अथॉरिटी का एक करोड़ 30 लाख 49230 रुपये बकाया थे। आईआईबीएम इंफोनेट प्राइवेट लिमिटेड पर नोएडा अथॉरिटी का 2 करोड़ 26 लाख 16179 रुपये बकाया था।