कोरोना वायरस से निपटने के लिए योद्धा बना गाजियाबाद नगर निगम

Tricity Today | गाजियाबाद नगर निगम



कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर निगम भी युद्धस्तर पर काम में जुटा है। जिले में लॉक-डाऊन घोषित होने के बाद नगर निगम द्वारा लगातार साफ-सफाई एवं फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। म्युनिसिपल कमिश्रर दिनेश चन्द्र सिंह ने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निगम टीमों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड का मिश्रित घोल से शहर में छिड़काव, साफ-सफाई एवं फॉगिंग लगातार किया जा रहा है। 

कोविड-19 के संक्रमण से जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिल रहें है, उन हॉट-स्पाट को सील कर दिया गया है। हॉट-स्पाट क्षेत्र कौशाम्बी स्थित सोसाईटी, वसुन्धरा सैैक्टर-2 बी, वैशाली सैक्टर-6, शिप्रा अपार्टमेंट, आक्सीहोम भौपुरा, नन्दग्राम निकट मस्जिद, केडीपी सोसाईटी राजनगर एक्सटेशन, सेवियर पार्क सोसाईटी 108, कटोरी मील लोनी रोड़ मोहननगर, पसौड़ा बी-77-जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, मसूरी, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, स्क्रीड होम सोसाईटी एनएच-24 लैण्ड क्राफ्ट के पास, प्लाट नं0-97 फ्लैट नं0-102 ज्ञान सागर सोसायटी ज्ञानखण्ड-प्रथम इन्दिरापुरम, निहो जास्मीन स्कॉटिश गार्डन अहिंसा खण्ड-2 इन्दिरापुरम, एटीएम एडवांटेज सोसाईटी अहिंसा खण्ड-1 इन्दिरापुरम एवं गली नंबर-4 इस्लामनगर कैला भटटा गाजियाबाद को जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी एनके गुप्ता के निर्देश पर डा. मिथलेश कुमार सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी,दिनेश अग्रवाल जोनल सैनेट्री आफिसर, वीपी शर्मा सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र में 5 वाटर स्प्रिंकलर मशीन, 5 हाई पॉवर स्पे्रे मशीन, 10 ऑटोमेटिक हाई पावन स्प्रे मशीन एवं 100 मैन्यूअल हैंड स्प्रे मशीन से सेनेटाइज किया गया।

अन्य खबरें