गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने थाली-शंख बजाकर किया प्रदर्शन, मांगे नहीं मानी तो भूख हड़ताल करेंगे

Tricity Today | गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने थाली-शंख बजाकर किया प्रदर्शन



गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन (जीपीए) के नेतृत्व में अभिभावकों ने थाली व शंख बजाकर ऑनलाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारण करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। 

अभिभावकों ने कहा है कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो दो सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जाएंगे। अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन केे चलते सैंकड़ों अभिभावकों की नौकरी चली गई, व्यापार घट गया, ऐसे में इस अवधि की फीस माफी की मांग केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार तक चुके हैं। लेकिन सरकार अभिभावकों के बजाए निजी स्कूलों के हित में बारे में सोच रही है। स्कूल भी स्टाफ की सैलरी का हवाला दे रहे हैं। 

एसोसिएशन अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि अगर ऐसा है तो स्कूल अपने रिजर्व फंड से सैलरी दे अन्यथा स्कूलों की बैलेंस शीट की जांच की जाएगी ताकि पता चल सके कि स्कूलों के पास करोड़ो रुपये का सरप्लस फंड होने के बाद भी वह सैलरी क्यों नहीं दे रहे हैं और अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं।

इससे पूर्व अभिभावक हापुड़ चुंगी से थाली बजाकर रैली निकालने के लिए एकत्र हुए थे लेकिन मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट शिवप्रताप शुक्ल व पुलिस ने बिना पूर्व अनुमति के रैली नहीं निकालने दी। इसके बाद अभिभावकों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। इस दौरान सचिव अनिल सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश बिष्टï, अराधना, विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें