BIG NEWS: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर के मुद्दे पर जन शक्ति सेवा समिति ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा

Tricity Today | Amit Shah & Narendra Chopda



नोएडा और दिल्ली के बीच आवागमन पर लागू पाबंदी लॉकडाउन-4 के दौरान भी बदस्तूर जारी है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इसे लेकर यथास्थिति का आदेश पारित किया है और राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है। एक सप्ताह बीतने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से कोई जवाब जिला प्रशासन को नहीं दिया गया है। अब इस मामले में नोएडा की प्रमुख सामाजिक संस्था जन शक्ति सेवा समिति ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने का समय मांगा है।

जनशक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष एनके चोपड़ा ने कहा, "हमने गृह मंत्री को आज पत्र भेजा है। अनुरोध किया है कि नोएडा-दिल्ली सीमा खोलें। जैसा कि आप जानते हैं कि लॉकडाउन-4 के तहत नए मानक तय किए गए हैं। गृह मंत्रालय के निर्देश पर प्रशासन की ओर से मानकों को पालन करने के पश्चात उद्योग खोलने की अनुमति प्रदान की है।"
 
जनशक्ति सेवा समिति के चेयरमैन रविकांत मिश्रा ने कहा, नोएडा का अधिकतर उद्योग और व्यापार दिल्ली पर निर्भर करता है। कई बीमारियों से ग्रस्त वरिष्ठ व्यक्तियों को अपना इलाज कराने के लिए भी अपने पुराने डॉक्टर के पास दिल्ली जाना पड़ता है। जो अभी सीमा बंद होने के कारण संभव नहीं हो पा रहा है। बड़ी संख्या में कर्मचारी नोएडा के उद्योगों में भी कार्य करने के लिए रोजाना नोएडा-दिल्ली के बीच आवागमन करते हैं। जनहित में यह जरूरी है कि शीघ्र नोएडा-दिल्ली सीमा खोलने की अनुमति प्रदान करें।

अन्य खबरें