Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गुरुवार को बिना बताए वैशाली सेक्टर-6 में साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती रही। इस बीच घरों में इनर्वटर ने भी जवाब दे दिया। वहीं, बिजली नहीं होने की वजह से लोगों को पानी भी नहीं मिला। परेशान लोगों ने जब विद्युत विभाग से संपर्क किया तो पता चला कि बिजलीघर में ट्रांस मिशन इकाई का काम चल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग इस तरह यदि प्लानिंग के तहत कटौती करता है, तो इसकी पूर्व जानकारी आम जनता को होनी चाहिए। वैशाली सेक्टर-6 के निवासी निशा शंकर का कहना है कि विभागीय अधिकारी मैसेज भेजने में काफी लापरवाह हैं। सुबह करीब 6 बजे ही लाइट चली गई, जो 9:30 तक कटी रही।
वहीं, साढ़े नौ बजे लाइट कुछ देर के लिए आई और फिर कनेक्शन कट गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। सुबह से समय तक कटौती की वजह से लोगों को पानी की भी समस्या रही। लाइट नहीं होने की वजह से लोगों के मोटर नहीं चल सके। जिसकी वजह से लोग पानी नहीं भर पाए। वहीं, बाद में लोगों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ा है।
गाजियाबाद कोर्ट परिसर प्रकरण : दूसरे दिन भी धरने पर रहे वकील, कचहरी मार्ग का मेन गेट भी बंद किया
गाजियाबादगाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबाद