दिल्ली, नोएडा, ग्रेनो और गाजियाबाद की हवा में कोई सुधार नहीं, कानपुर और लखनऊ देश में सबसे प्रदूषित

Google Image | Air pollution in Delhi-NCR



पूरे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हाल बेहाल है। हालात सुधरने की बजाय लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को भी दिल्ली समेत आसपास के तमाम शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दोपहर बाद 4:00 बजे पिछले 24 घंटों के दौरान औसत प्रदूषण स्तर पर वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया है। जिसके मुताबिक शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और पड़ोसी औद्योगिक शहर कानपुर देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे हैं।

दूसरी ओर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, सोनीपत और पानीपत समेत दिल्ली एनसीआर के सभी 24 जिलों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 406, ग्रेटर नोएडा का 421, गाजियाबाद का 433 और दिल्ली का 406 दर्ज किया गया है।

अन्य खबरें