आसमानी ओलाबारी की ऐसी लाइव वीडियो पहले कभी नहीं देखी होगी, ये 100 फीसदी पक्का दावा है

Tricity Today | आसमानी ओलाबारी



छत्तीसगढ़ के पिंडरा इलाके का एक वीडियो सामने आया है। जो किसी किसान ने अपने मोबाइल से बनाया है। इस वीडियो में भीषण ओलावृष्टि खेतों में होती दिखाई दे रही है। किसान एक टिनशेड के नीचे खड़ा है। टिनशेड के ऊपर गिर रहे ओले इतनी कर्कश आवाज निकाल रहे हैं, जैसे बॉर्डर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही हो। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी से भरे खेतों में जब ओले गिर रहे हैं तो कितनी तेजी से चारों ओर पानी उछल जाता है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। लोग इसे एक प्राकृतिक प्रकोप मानकर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने तो लिखा है, "इस युग का अंत नजदीक आ गया है।" वहीं, इस भीषण ओलावृष्टि को किसानों के लिए बड़ी आपदा के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, अभी किसान खेतों से फसलें उठा रहे हैं और मौसम पिछले 2 सप्ताह से खराब स्थिति में है।

अन्य खबरें