Google Image | Sudiksha Bhati
ग्रेटर नोएडा में दादरी क्षेत्र के डेरी स्कनर गांव की सुदीक्षा भाटी के परिवार के सदस्य शनिवार को लखनऊ के लिये रवाना हो गये। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सासंद सुरेंद्र नागर के आश्वासन पर परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलने का समय दिया है। परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाकर उनकी आर्थिक मदद के लिये वार्ता कराई जायेगी।
वहीं, बुलंदशहर के डीएम ने शनिवार को सुदीक्षा भाटी के पिता जितेंद्र भाटी को डेढ़ लाख रुपये का चैक सौपा। डेरी स्कनर गांव के रहने वाले संजय भाटी ने बताया कि शुक्रवार की शाम राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर ने फोन पर बताया कि रविवार को पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलकर ने मिलने का समय दिया है। जिसको लेकर परिवार के 6 लोग गांव से कारो में सवार होकर लखनऊ को निकल गये है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन : कड़ाके की ठंड में किसान अडिग, दूसरी रात में भीड़ देखकर अफसर परेशान
ग्रेटर नोएडाBIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में दूध कारोबारी की मौत, चिटहेरा गांव में छाया मातम
ग्रेटर नोएडा