नोएडा सीईओ की अच्छी पहल : Water ATM से मिलेगा 20 लीटर फ्री पेयजल, करना होगा कार्ड स्वैप

नोएडा | 23 दिन पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | सीईओ लोकेश एम. ने वाटर एटीएम का उद्घाटन किया।



Noida News : नोएडा के नागरिकों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की गई है। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने एक अत्याधुनिक वाटर एटीएम का उद्घाटन किया है। यह सुविधा नोएडा क्षेत्र के निवासियों को निशुल्क शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराएगी। इस दौरान अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसपी) और महाप्रबंधक (जल) भी मौजूद रहे।

1200 लीटर पानी शुद्ध करने की क्षमता 
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सीएसआर फंड के तहत ग्राम नगला चरणदास औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में एक अत्याधुनिक वाटर एटीएम स्थापित किया है। यह वाटर एटीएम प्रति घंटे 1200 लीटर पानी शुद्ध करने की क्षमता रखता है। इसमें पानी को शुद्ध करने के लिए कई उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। इनमें अल्ट्रा वायलेट सिस्टम (यूवी), ओजोनेटर, सैंड फिल्ट्रेशन, कार्बन फिल्ट्रेशन, 5-10 माइक्रोन फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन शामिल हैं। इसके अलावा पानी की कठोरता, फ्लोराइड, क्लोराइड और अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) की व्यवस्था भी की गई है।
20 लीटर और 1 लीटर पानी
अधिकारियों ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए इस वाटर एटीएम में दो तरह के वेंडिंग मशीन लगाए गए हैं। एक मशीन से एक बार में 20 लीटर पानी लिया जा सकता है, जबकि दूसरी मशीन से 1 लीटर ठंडा और शुद्ध पेयजल मिलेगा। ये दोनों मशीन कार्ड से संचालित होंगी। जल विभाग ने बताया कि यह वाटर एटीएम रोजाना सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। इस दौरान लोग बिना किसी शुल्क के इसका उपयोग कर सकेंगे।
पर्यावरण के लिए फायदेमंद वाटर एटीएम : सीईओ 
नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ.लोकेश एम. ने कहा कि इस वाटर एटीएम की स्थापना से न केवल लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा, बल्कि पानी की बोतलों के इस्तेमाल में भी कमी आएगी, जो पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगा। नोएडा प्राधिकरण की यह पहल निश्चित रूप से क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाएगी।

अन्य खबरें