सावधान : नोएडा में फर्ज़ी आधार कार्ड बनाकर लूटने वाले गिरफ्तार, बुजुर्ग महिला को 44 लाख का चूना लगाया

नोएडा | 4 साल पहले | Seemee Kaul

Tricity Today | पुलिस ने अपराधियो को गिरफ्तार किया है



नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो फर्जी आधार कार्ड बनाकर और फर्जी खाता धारक बनकर लोगो के बैंक खातों के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को बदल देता था और अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कर देता था। फिर उससे नेट बैंकिंग चालू कर ऑनलाइन सोना खरीद के दलालों के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर में बेचते थे। पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वो बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी है। 

पिता और बेटा बनकर लगाया चूना
नोएडा के डीसीपी का कहना है कि पिछले महीने थाना सेक्टर-20 में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद एक टीम गठित किया गया था। जांच के बाद पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से पूछताछ में इन लोगो ने बताया है कि ये लोग बुर्जुग महिला के बेटा और पति बनकर बैंक में गए और फर्जी आधार कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज दिखा के बुजुर्ग महिला के खाते का रजिस्टर्ड नम्बर बदल कर अपना नम्बर रजिस्टर्ड करवा दिया। 

नेट बैंकिंग चालू कर निकाले 44 लाख रुपये
डीसीपी ने बताया कि महिला के खाते से नेट बैंकिंग चालू कर इन ठगों ने धीर-धीरे खाते से 44 लाख रुपये निकाल लिए थे। बुजुर्ग महिला को जब इस बात का पता चला फिर वो पुलिस के पास केस दर्ज करवाने गई। महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने इस गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया। अब आरोपी पुलिस की हिरासत मे है। पुलिस को इनके पास से लगभग 19 लाख रुपये, 5 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल फोन, 04 फर्जी आधार कार्ड और 1 कार बरामद हुआ है।

अन्य खबरें