नोएडा : प्राधिकरण ने कूड़े का निस्तारण ना करने वालों पर दिखाई सख्ती, इन कंपनियों पर लगाए लाखों का जुर्माना

नोएडा | 3 साल पहले | Rupal Rathi

Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण



Noida News : नोएडा प्राधिकरण शहर को साफ-सुथरा रखने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके लिए प्राधिकरण कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कर रहा है। जिसके लिए प्राधिकरण अलग-अलग जगहों पर जाकर कूड़े के निस्तारण की जांच कर रही है। जिसके चलते प्राधिकरण ने अलग-अलग एजेंसियों पर 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इन एजेंसियों में घर से कूड़ा उठाकर निरस्त करने वाली कंपनी भी शामिल है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण का इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में अव्वल आने का लक्ष्य है। 

इन कंपनियों पर लगाया गया लाखों का जुर्माना 
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-93 के जे ब्लॉक में स्थित मारुति सुजुकी के शोरूम की जांच की गई। जांच के दौरान शोरूम के अंदर कूड़े का निस्तारण ठीक तरीके से नहीं पाया गया। जिसके चलते कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। ऐसे ही एजी एनवायरो के काम में लापरवाही मिलने पर प्राधिकरण ने कंपनी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा प्राधिकरण ने सेक्टर-63 में सफाई का काम करने वाली एजेंसी नार्थ इंडियन पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यहां नालिया गंदी मिलने और कूड़े का ढेर लगा होने पर कार्रवाई की गई।

अन्य खबरें