BHEL के नोएडा कैम्पस का होगा कायाकल्प : बिड आमंत्रित कीं, दो साल में काम पूरा करना होगा

नोएडा | 4 घंटा पहले | Lokesh Chauhan

Google Image | Symbolic Image



Noida News : आने वाले दिनों में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) अपने नोएडा परिसर में एचआरडीआई बिल्डिंग का कायाकल्प करेगा। इसके लिए BHEL द्वारा आर्किटेक्चरल कंसलटेंसी आमंत्रित की हैं। जिससे BHEL को नोएडा के अपने कैंपस को नए सिरे से रिनोवेट कराएगा। इसके लिए दो साल का समय लगेगा। इस अविध में कैंपस में कार्य प्रभावित नहीं हाेगा।  

फिल्म सिटी में है BHEL का इंस्टीट्यूट 
नोएडा सेक्टर-15-ए स्थित फिल्म सिटी में BHEL का इंस्टीट्यूट है। ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में काफी संख्या में छात्र प्रतिवर्ष प्रवेश लेते हैं और यहां से परंगत होकर विभिन्न कंपनियों में अपनी सेवाएं देते हैं। इस कैंपस के रिनोवेशन करने की तैयारी BHEL की तरफ से की गई है। इसके लिए फिलहाल BHEL की तरफ से कंसलटेंट चुनने की प्रक्रिया शुरू की गई है। कंसलटेंट के चुने जाने के बाद एजेंसी रिनोवेशन करने के साथ ही इस पूरे प्रोजेक्ट की देखरेख भी करेगी। 

24 नवंबर तक जमा करनी होगी बिड 
BHEL के कैंपस का रिनोवेशन करने के लिए जो एजेंसियां इच्छुक हैं, वे 24 नवंबर तक अपनी बिड जमा कर सकती हैं। कंसलटेंट के साथ BHEL की तरफ से दो साल का कांट्रेक्ट साइन किया जाएगा। चुनी जाने वाले एजेंसी को दो वर्ष में रिनोवेशन का कार्य करने के साथ रिनोवेशन के कार्य की पूरी देखरेख भी करनी होगी।

अन्य खबरें