बड़ी खबर : नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनेंगे दो और अंडरपास, 30 सेक्टर और 15 गांव के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

नोएडा | 4 घंटा पहले | Lokesh Chauhan

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर अथॉरिटी द्वारा दो नए अंडरपास बनाने की तैयारी की जा रही है। ये अंडरपास झट्टा और सुल्‍तानपुर गांव के सामने बनाए जाएंगे। जिससे इन दोनों गांवों के साथ ही आसपास के 15 गांव के लोगों को एक्सप्रेसवे को पार करने की सुविधा मिलेगी। नए साल की शुरुआत के साथ ही इन दोनों अंडरपास के निर्माण कार्य शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है। 

रुड़की आईआईटी भेजी गई है डीपीआर
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा लोकेश एम के निर्देश पर इन दोनों अंडरपास की डीपीआर तैयार कर जांच के लिए रुड़की आईआईटी भेजी गई है। उम्मीद है कि दो माह में वहां से डीपीआर की जांच कर रिपोर्ट अथॉरिटी को भेज दी जाएगी। जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर कंपनी का चयन करने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सेक्टर-128 सुल्तानपुर गांव के सामने बनने वाला अंडरपास सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच बनाया जाएगा। सेक्टर-146 झट्टा गांव के सामने बनने वाला अंडरपास सेक्टर-145, 146, 155, और 159 के बीच में बनाया जाएगा। 

करीब 180 करोड़ रुपये होंगे खर्च
शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र को भी बेहतर कनेक्टिविटी देने की योजना के तहत नोएडा के सीईओ डा लोकेश एम ने नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास बनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इसके बाद इन अंडरपास के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की गई है, जिसे जांच के लिए रुड़की आईआईटी भेजा गया है। इन दोनों अंडरपास के निर्माण में लगभग 180 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिससे एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ के करीब 30 आवासीय सेक्टर और करीब 15 गांव के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी।

अन्य खबरें