नोएडा के फेमस मॉल में चेकिंग : अवैध शराब बेचने वालों की खैर नहीं, गार्डन गैलेरिया में कार्रवाई से हड़कंप

नोएडा | 6 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | गार्डन गैलेरिया मॉल



Noida News : आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश (Excise Commissioner Uttar Pradesh) के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (CP Laxmi Singh) और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar) के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall of Noida) में चेकिंग की। 

नोएडा के फेमस मॉल में हुई चेकिंग 
गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि आबकारी टीम द्वारा गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित इवेंट बार एवं रेस्टोरेंट, ड्यूटी फ्री, लोकल क्लब एंड बार, रूबरू, ट्रिप्पी टकीला, सूत्रा, बारिश आदि का निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गए नियमानुसार शराब की बिक्री का निरीक्षण किया गया। 

अवैध शराब के खिलाफ होगी कार्रवाई 
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें