नोएडा में युवती जिंदा जली : बिना फायर एनओसी के चल रहा था होटल मून, FIR दर्ज 

नोएडा | 6 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | होटल मून में लगी आग



Noida News : नोएडा के सेक्टर 104 स्थित होटल मून में आग लगने से फिजियोथेरेपिस्ट युवती की मौत के मामले में मृतका के भाई प्रांशु ने होटल प्रबंधन के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में केस दर्ज कराया है। वहीं, फायर डिपार्टमेंट की जांच में पता चला है कि होटल बिना फायर एनओसी के चल रहा था। अधूरी तैयारियों के साथ होटल को शुरू कर दिया गया था। उधर, हादसे में झुलसे युवक तरूण को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

पलक थी होटल की पहली कस्टमर 
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-104 स्थित होटल मून को बिहार निवासी विमलेश झा चलाते हैं। उन्होंने इसे शामली निवासी आकाश शर्मा से लीज पर लिया है। होटल में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बावजूद होटल में कमरों की बुकिंग शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाली युवती पलक होटल की पहली ग्राहक थी।  दोनों दोपहर करीब 1:30 बजे होटल में दाखिल हुए थे। करीब तीन घंटे बाद हादसा हो गया। हादसे के वक्त पलक तरुण के साथ कमरे में थी। दोनों को आग लगने की जानकारी काफी देर बाद हुई। 

फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं कर रहे थे काम 
जांच में पता चला कि होटल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे थे। आग होटल की चौथी मंजिल पर लगे एसी से शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पलक और तरूण होटल की छठी मंजिल पर बने कमरे में थे। धुएं के कारण दोनों बेहोश हो गए थे। वहीं होटल प्रबंधन का कहना है कि हादसे के बाद जिस कमरे में युवक-युवती ठहरे थे, उस नंबर पर कई बार कॉल की गई। अलार्म भी बजा दिया गया। इस संबंध में एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

होटल प्रबंधन पर देर से सूचना देने का आरोप
पलक के भाई प्रांशु की ओर से दी गई शिकायत में होटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि होटल प्रबंधन ने आग लगने की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को देर से दी। आरोप है कि यदि समय पर सूचना मिल जाती तो युवक को बचाया जा सकता था। पुलिस टीम होटल मैनेजर और अन्य लोगों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

फायर डिपार्टमेंट सभी होटलों की करेगा जांच 
होटल मून में हुए हादसे के बाद फायर डिपार्टमेंट शहर के सभी होटलों की जांच करेगा. मौके पर आग बुझाने के इंतजामों की जांच की जाएगी। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार से होटलों में चेकिंग अभियान शुरू होगा। मौके पर होटलों की एनओसी के साथ अग्निशमन उपकरणों की जांच की जाएगी। यदि कोई कमी पाई गई तो नोटिस दिया जाएगा और समय सीमा के अंदर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी। शुरुआती जांच में आठ होटलों में एनओसी और आग बुझाने के उपकरणों की कमी सामने आई है।

अन्य खबरें