डीपीएस, रेयान और एमिटी स्कूल का बयान आया : सारे बच्चे सुरक्षित, पैरेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं

नोएडा | 20 दिन पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | डॉग स्क्वायड की टीम डीपीएस स्कूल के क्लारूम की जांच करते हुए



Noida News : दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम मिलने की अफवाह के बाद अब स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से बयान आया। नोएडा के डीपीएस, रेयान और एमिटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि स्थिति सामान्य है और घबराने की जरूरत नहीं है। सारे बच्चे सुरक्षित हैं, पैरेंटस को परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्कूल मैनेजमेंट सभी बच्चों का विशेष ख्याल रख रहा है। अफवाह की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने बम निरोधक दस्ते की मदद से चेकिंग की है। स्कूल में बम जैसा कुछ नहीं मिला है, स्कूल में आपके बच्चे सुरक्षित हैं।

जाइंट पुलिस कमिश्नर का बयान 
नोएडा जाइंट सीपी शिवहरि मीणा का कहना है कि बुधवार सुबह धमकी भरे-ई मेल मिलने के बाद सभी स्कूलों की पुलिस ने चेकिंग की है। कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है। यह सिद्ध हो गया है कि यह मेल सिर्फ अफवाह फैलाने के लिए किया गया था। उनका स्कूल मैनेजमेंट और पैरेंटस से अनुरोध है कि वह अफवाह पर ध्यान न दें। सुरक्षा व्यवस्था बेहतर और अच्छी है। अगर कोई भी अफवाह फैलाता है तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं।

अन्य खबरें