BIG BREAKING : नोएडा पुलिस की नाक के नीचे से ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार कर ले गई दुर्ग पुलिस, अब नोएडा में अपहरण का मुकदमा दर्ज

नोएडा | 1 साल पहले | Lalit Pandit

Tricity Today | ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार कर ले गई दुर्ग पुलिस



Greater Noida News: शनिवार की रात ग्रेटर नोएडा की एक पॉश हाऊसिंग सोसाइटी में करोड़ों रुपये का ऑनलाइन सट्टा कारोबार पकड़ा गया है। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने छापा मारकर 9 युवकों को गिरफ्तार किया। गौतमबुद्ध नगर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इन गिरफ्तारी की जानकारी छत्तीसगढ़ मीडिया के माध्यम से गौतमबुद्ध नगर पुलिस को हुई। दुर्ग पुलिस ने स्थानीय पुलिस को न तो गिरफ्तारी से पहले कोई सूचना दी और न ही गिरफ्तारी के बाद कोई सूचना दी। अब सोसाइटी के मेंटेनेंस मैनेजर की तहरीर पर सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना में दुर्ग पुलिस के खिलाफ एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

क्या है मामला
शनिवार को सूरजपुर थानाक्षेत्र के एलिस्टोनिया अपार्टमेंट में छापा मारकर छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया। दुर्ग पुलिस ने दावा किया कि आरोपी युवक अपने फ्लैट से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार ऑपरेट कर रहे थे। दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले अथवा बाद में स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। जिसकी वजह से कथित 9 आरोपी युवकों के परिजन थाने और चौकियों के चक्कर लगा रहे थे। गौतमबुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि यहां कोई जानकारी नहीं थी। जिस कारण सोसाइटी के मेंटेनेंस मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें एक सरकारी गाड़ी नंबर है। उस नंबर की छानबीन की गई तो पता लगा कि दुर्ग पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस जांच में जुटी
सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एलिस्टोनीया सोसाइटी से 9 युवकों के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में एक सरकारी नंबर की गाड़ी सामने आई। इससे युवकों के अपहरण की जानकारी सामने आई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अन्य खबरें