नोएडा में एनकाउंटर : दो शातिर लुटेरों को मुठभेड में दबोचा, गोली लगने से घायल हुए बदमाश, अर्जुन अवार्डी के पति से लूटी थी चेन

नोएडा | 9 दिन पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | पुलिस गिरफ्त में आरोपी



Noida News : नोएडा की सेक्टर 113 थाना पुलिस टीम की गुरूवार देर रात एफएनजी रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की और से की गई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के पास से पुलिस टीम ने लूटे गए मोबाइल, बाइक और 35200 रुपये नगद बरामद किए है। गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस टीम ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाशों ने अर्जुन अवार्डी दिव्या के पति से चेन लूटी थी।

एफएनजी रोड पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड
नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि गुरूवार देर रात सेक्टर-113 थाने की पुलिस टीम थाना क्षेत्र के एफएनजी रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक सवारों ने रूकने के बताए बाइक को भगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा करते हुए घेर लिया। अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। 

नोएडा में की थी कई लूट की घटनाएं
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र के अनुसार घायल बदमाशों की पहचान विजय नगर गाजियाबाद निवासी नरेश उर्फ देवा उर्फ जाट और ग्राम सर्फाबाद थाना सेक्टर 113 नोएडा निवासी ऋषभ के रूप में हुई है। दोनो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम को आरेपियों के पास से दो तंमचे, कारतूस, 7 मोबाइल फोन, बाइक और लूट के सामान को बेच कर प्राप्त 35200 रूपये नकद बरामद हुए है। आरोपियों ने नोएडा क्षेत्र में मोबाइल, चैन स्नैच की कई घटना को करना स्वीकार किया है। आरोपी नरेश उर्फ देवा उर्फ जाट पर नोएडा के विभिन्न थानों में 12 और ऋषभ के खिलाफ 26 मुकदमें दर्ज है।

अन्य खबरें