नोएडा में फिर उठा 8 साल पुराना मुद्दा : सीईओ डॉ.लोकेश एम से मिले किसान, पूछा- कब होगा हजारों लोगों का समाधान

नोएडा | 6 महीना पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | सीईओ डॉ.लोकेश एम से मिले किसान



Noida News : नोएडा के सेक्टर-145 में स्थित किसानों को लगभग 8 वर्ष पहले उनकी भूमि का 5 प्रतिशत हिस्सा नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित किया गया था। हालांकि, आज तक इन किसानों को उनके आवंटित भूखंडों का भौतिक कब्जा प्राप्त नहीं हुआ है। यह स्थिति उनके लिए काफी चिंता का विषय बनी हुई है। इसी को लेकर सेक्टर-145 के आरडब्ल्यूए (रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के अध्यक्ष एडवोकेट लाट साहब लोहिया और उपाध्यक्ष सुभाष भाटी ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ.लोकेश एम से मुलाकात की। उन्होंने विकास कार्यों को लेकर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया।

वर्ष 2016 में हुई रजिस्ट्री, लेकिन फिर भी...
सुभाष भाटी ने सीईओ को बताया कि सेक्टर-145 में वर्ष 2016 में सभी किसानों को आवंटन पत्र जारी किए गए थे और भूखंड स्वामियों ने रजिस्ट्री भी करा ली थी, लेकिन आज तक नोएडा प्राधिकरण ने किसी भी प्रकार के विकास कार्य नहीं कराए हैं। इस सेक्टर में लगभग 2250 प्लॉट आवंटित किए गए हैं, जिनका अब तक भौतिक कब्जा नहीं मिल पाया है और न ही किसी प्रकार के विकास कार्य हुए हैं।

सीईओ ने दिया मदद का आश्वासन
मुलाकात के दौरान पता चला कि सेक्टर-145 में गांव बेगमपुर का मामला शामिल है, जहां किसानों को उनकी भूमि का मुआवजा नहीं मिला है। यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। मौके पर सीईओ ने भी एक्शन लिया। सीईओ ने डीजीएम विजय कुमार रावल और सीएलए (क्लस्टर लेवल अधिकारी) से वार्ता की। इस प्रकरण में जल्द से जल्द कार्रवाई करके सेक्टर के विकास कार्यों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष संजय चौहान, मुरारी लाल, महासचिव नीरज चौहान, सचिव सचिन शर्मा और अन्य भूखंड स्वामी भी उपस्थित रहे।

अन्य खबरें