BIG BREAKING : गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों के चलेंगी हाइब्रिड क्लासेज, पेरेंट्स जरूर पढ़ लें, क्या होता यह मॉडल

नोएडा | 9 घंटा पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बाद मंगलवार को धूप खिली। साथ ही प्रदूषण भी कम देखने को मिला। जिसके बाद जिला प्रशासन ने स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया है। प्रशासन की तरफ से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि जिस इलाके में प्रदूषण कम है, वहां के स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

खुद देखना होगा प्रदूषण का स्तर 
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने 26 नवंबर की शाम एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि 27 नवंबर को स्कूल खुलेंगे। एडवाइजरी में बताया गया है कि स्कूल को अपने इलाके के प्रदूषण के स्तर को खुद देखना होगा। इसके बाद यह निर्णय लेना होगी कि वह ऑनालइन क्लास चलाए या फिर ऑफलाइन। इससे पहले 25 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही चलाई गईं थी। 26 नवंबर से इस आदेश में बदलाव किया गया है। आगे प्रदूषण का स्तर देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा। 

बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सुबह- शाम घर से बाहर न निकलने दें। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। जिले में प्रदूषण ‌स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, ऐसे में बच्चों के साथ बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। वाहनों का प्रयोग कम से कम करें। घर के कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, यह ग्रैप-4 का उल्लंघन है। कहीं भी ग्रैप- 4 का उल्लंघन होते देखें तो इसकी सूचना उत्तर प्रदूषण प्रदूषण नियंत्रण विभाग को दें।

अन्य खबरें