Noida News : नोएडा में एक युवती के साथ तमंचे के बल पर साथी कर्मचारी द्वारा रेप किए जाने की घटना सामने आई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने रेप के दौरान उसका मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। आरोपी अब उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने इस मामले में गुरुवार को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी है।
जानिए पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली एक युवती सेक्टर 80 स्थित एक कंपनी में काम करती थी। इसी कंपनी में उसकी जान-पहचान बुलंदशहर के एक युवक से भी हो गई थी। युवक नोएडा के सोरखा में अपनी बहन के साथ रहता है। आरोप है कि करीब एक माह पहले सहकर्मी उसे किसी काम के बहाने अपने साथ ले जाने लगा। आरोपी ने रास्ते में युवती की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और जान से मारने की धमकी देकर सोरखा स्थित एक कमरे में ले गया। वहां उसे डरा-धमकाकर रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने योजना बनाकर चुपके से मोबाइल पर वीडियो बना लिया। पीड़िता ने जब अपने परिजनों को बताने को कहा तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
आरोपी कर रहा ब्लैकमेल
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहा है। आरोपीपिछले कुछ दिनों से आरोपी किसी दूसरे नंबर से मैसेज कर रहा है और वीडियो भी भेज रहा है। आरोपी उस पर मिलने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर आरोपी युवती की बहन को वीडियो भेजकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। लोक लाज के डर से युवती गुरुवार को साइबर क्राइम थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।