Noida : नोएडा सेक्टर-62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब में एएम स्याल मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन हाउस का शुभारंभ किया गया। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इससे पहले संस्थान ने 2014 में जन संचार के छात्रों के लिए मीडिया स्टूडियो की शुरुआत की गई थी।
छात्रों को किया गया सम्मानित
इस प्रोडक्शन हाउस का मुख्य उद्देश्य अपने दर्शकों को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करना है, जो विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्मों की जरूरतों को पूरा करता है। इस मौके पर खेल जगत क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया।
सिनेमा समाज का दर्पण होता है : विमला बाथम
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने छात्रों को पढ़ाई के साथ रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। सिनेमा समाज का दर्पण होता है। वाइस चेयरपर्सन बिंदू सिंह कहा कि एवियर संस्थान हमेशा छात्रों के उत्थान के लिए सदैव आगे रहता है। इस अवसर पर डा. आशीष गौतम, डा. नितिन अग्रवाल, संस्थान के चेयरमैन संदीप सिंह, वाइस चेयरपर्सन बिंदू सिंह, निदेशक कनिका सिंह, अलंकृता मानवी समेत अन्य मौजूद रहे।