NOIDA BREAKING : न्यूज़ चैनल के बाहर हंगामा करने वाली 2 महिला समेत 19 नेताओं पर एफआईआर, इस पार्टी से रखते हैं संबंध

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | सेक्टर-16 फिल्म सिटी में स्थित न्यूज़ चैनल के बाहर हंगामा



Noida : शनिवार को फिल्म सिटी में स्थित एक न्यूज़ चैनल के बाहर कुछ नेताओं ने हंगामा किया। इस मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जिन 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, वह सभी नेता हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी लोगों की तलाश शुरू हो गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय दौरे पर हैं। राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में स्थित उनके दफ्तर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। इस मामले में शुक्रवार को मीडिया ने उनसे सवाल जवाब किया था। कांग्रेसियों का कहना है कि इस मामले में राहुल गांधी ने कहा था कि दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले लोग बच्चे थे। कांग्रेसियों का कहना है कि इस मामले को मीडिया चैनल ने तोड़ मरोड़ कर गलत भाषा में दिखाया है। इसके विरोध में ही सैकड़ो कांग्रेसियों ने नोएडा के सेक्टर-16 फिल्म सिटी में स्थित न्यूज़ चैनल के बाहर हंगामा किया। इसकी सूचना न्यूज़ चैनल की तरफ से पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सैकड़ो कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने न्यूज़ चैनल की शिकायत के आधार पर दो महिलाओं समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अन्य खबरें