नोएडा से बड़ी खबर : सदरपुर से 12 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

नोएडा | 3 घंटा पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से एक 12 साल के बच्चे का लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोप है कि मोहल्ले के रहने वाले दो लोगों ने उसका अपहरण किया है। बच्चे का लापता हुए तीन दिन बीत गए हैं। लेकिन पुलिस अभी तक बच्चे को बरामद नहीं कर पाई है। वहीं, दूसरी तरफ परिजनों को बच्चे की हत्या का डर सता रहा है। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस को दी शिकायत मूलरूप से बदायूं की रहने वाली फूलवती ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-45 स्थित सदरपुर में रहती है। 27 अक्तूबर की रात करीब 10:30 बजे मोहल्ले में रहने वाले दो नन्दू पाल और दिपेंद्र यादव उसके मकान पर पहुंचे। दोनों उसके 12 वर्षीय बेटे अभिषेक को बुलाकर अपने साथ ले गए। जिसके बाद से अभिषेक का लापता है। परिजनों का आरोप है कि दोनों ने मिलकर उसके बेटे का अपहरण किया है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मामले की शिकायत थाना सेक्टर-39 पुलिस से की है। पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

घटना है संदिग्ध
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक की जांच में यह पूरी घटना संदिग्ध पाई गई है। फूलवती का भाई बरेली से एक युवती को भगा ले गया है। जिसके बाद से बरेली पुलिस युवती की तलाश में जुटी है। फूलवती ने युवती के भाई पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-39 में केस दर्ज करा दिया है। जब बरेली पुलिस नोएडा पहुंची तो उन्हें पूरी घटना के बारे में पता चला। पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने महिला के बच्चे की तलाश में जुटी है।

अन्य खबरें