Noida News : नोएडा के मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल के नाम जैसे नाम से सात फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने का मामला सामने आया है। इसके बाद आरोपी द्वारा इन आईडी पर विद्यार्थियों के फोटो लगाकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। मामले की जानकारी होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचित करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
स्कूल की छवि धूमिल करने का प्रयास
प्रधानाचार्य का कहना है कि ये हरकतें पिछले कुछ समय से चल रही हैं और इससे छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। प्रधानाचार्य ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने न केवल छात्रों की बल्कि शिक्षकों की भी आईडी को फॉलो किया है। इससे उनकी पहचान को उजागर करने और उनके खिलाफ शोषण का खतरा बढ़ गया है। यह स्थिति न केवल छात्रों के लिए चिंताजनक है, बल्कि इससे स्कूल की छवि भी धूमिल हो रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी की पहचान और तलाश में साइबर सेल की मदद ली है, ताकि जल्दी से जल्दी इस मामले का समाधान हो सके। बताया गया है कि आरोपी ने छात्रों की आईडी से फोटो लेकर उन्हें एडिट कर इन फर्जी खातों पर अपलोड किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम आरोपी की पहचान करने में जुटी है और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस तरह के मामलों की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाना जरूरी है।