नोएडा ट्विन्स टावर : गौतमबुद्ध नगर में तैनात रहे 3 सीएफओ पर एफआईआर दर्ज, अवनीश कुमार अवस्थी के आदेश पर हुआ एक्शन

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Twins Tower



Noida News : सुपरटेक ट्विन्स टावर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। गौतमबुद्ध नगर में तैनात रहे अग्निश्मन विभाग के 3 अफसरों के खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इन तीनों पूर्व सीएफओ के खिलाफ फेज-2 कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। शासन के निर्देश पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश अपर मुख्य सचिव गृह ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को दिए थे।

इन अफसरों को मिली थी जांच की जिम्मेदारी
सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी के टावरों को एनओसी जारी करने में अनियमितता को लेकर शासन के निर्देश पर डीआईजी फायर सर्विस आकाश कुलहरि, डायरेक्टर जेके सिंह और अनिमेष कुमार सिंह की 3 सदस्यों की कमेटी ने जांच की थी। कमेटी ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही जिले में पूर्व में तैनात रहे तीन सीएफओ राजपाल त्यागी, महावीर सिंह और आईएस सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश शासन ने दिए थे।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
इसको लेकर दमकल स्टेशन फेज-2 के प्रभारी योगेंद्र चौरसिया की तरफ से 14 अगस्त को फेज-2 थाने में शिकायत दी गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों सेवानिवृत सीएफओ के खिलाफ आईपीसी की धारा 217, 11 उत्तर प्रदेश अग्निनिवारण और अग्निसुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत केस दर्ज हुआ है।

अवनीश कुमार अवस्थी ने दिए थे जांच के आदेश
सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और इसमें सुनाये गये फैसले के बाद शासन ने भी आपत्ति दर्ज की थी। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सितंबर 2021 में मामले की जांच के लिए अग्निशमन विभाग के डीजी को निर्देश दिए थे। निर्देश थे कि सुपरटेक एमराल्ड ट्विन्स टावर में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की भी अनियमितता मिली है।

अन्य खबरें