Noida News : गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे के दौरान 103 लोगों ने कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इसी के साथ जनपद में अब टोटल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 467 हो गई है। चिंताजनक विषय यह है कि जिले में बच्चों के भीतर कोरोनावायरस काफी तेजी के साथ फैल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान जनपद में 18 साल से कम उम्र की 18 किशोरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरीके से जिले में कोरोना वायरस की चौथी लहर की आहट आती हुई दिखाई दे रही है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 467 तक पहुंची
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 103 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें 18 स्कूली छात्र भी शामिल हैं। इस बार 18 वर्ष से कम के किशोर बड़ी संख्या में चपेट में आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में इस समय टोटल कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 467 पहुंच गई है। जहां एक तरफ पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 103 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वहीं, दूसरी ओर जिले में इसी समय के दौरान 47 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं।
अभी तक 490 लोगों की मौत
सीएमओ ने बताया कि जनपद में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज अस्पताल में नहीं किया जा रहा है। फिलहाल सभी की हालत सामान्य बनी हुई है और सभी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक टोटल 490 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण की चौथी लहर में अभी तक किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।