Greater Noida : ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर ठगी, जानिए कैसे लगाया लाखों रुपये का चूना

नोएडा | 12 दिन पहले | Sachin Ahlawat

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में कार खरीदने के नाम पर एक युवक से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने ओएलएक्स पर एक कार देखी थी और आरोपी सोनू से संपर्क किया था। सोनू ने अपना पता महेन्द्रगढ़, हरियाणा बताया और दोनों के बीच कार की कीमत को लेकर 4 लाख 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। आरोपी ने पीड़ित को झांसा देते हुए तीन बार में दो लाख बीस हजार रुपये एडवांस लिए। पीड़ित ने कार के बारे में पूछा तो आरोपी ने बहाने बनाने शुरू कर दिए और बाद में मोबाइल भी बंद कर लिया।

दो लाख बीस हजार रुपये की ठगी
जानकारी के अनुसार, दादरी थाना क्षेत्र के सेक्टर म्यू-2 में रहने वाले राम निवास ने कार खरीदने के लिए ओएलएक्स एप पर सोनू नाम के एक युवक से संपर्क किया था। जिसके बाद उन्हे ठगी का सामना करना पड़ा। रुपये लेने के बाद भी आरोपी ने कार देने का कोई रास्ता नहीं निकाला, तो पीड़ित ने कई बार आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित ने इस ठगी की शिकायत पुलिस से की। दादरी पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है। 

जांच में जुटी पुलिस
अब पुलिस ने इस मामले की जांच में तेज़ी दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में दादरी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सभी पहलुओं पर काम किया जाएगा। इस ठगी में आरोपी ने पीड़ित से एडवांस पैसे लेकर न केवल कार नहीं दी, बल्कि लगातार बहाने बनाकर उसकी बातों को टाल दिया। 

अन्य खबरें