Noida News : साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक करोड़ 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाना साइबर क्राइम में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे शुरू हुई ठगी की घटना
थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि हिमालय प्राइड सोसाइटी (नोएडा एक्सटेंशन) के निवासी उमेश कुमार गुलाटी ने बीती रात इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यह मामला 1 जनवरी 2024 से शुरू हुआ, जब उमेश के पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक प्रतिष्ठित कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उन्हें निवेश के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया।
11 सितंबर को करवाया मुकदमा दर्ज
उमेश कुमार को 22 जनवरी को कंपनी की सदस्यता शुल्क के रूप में 1,49,670 रुपए जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद उन्हें ऑनलाइन मुनाफा दिखाया जाता रहा। जिससे उमेश ने और अधिक पैसा निवेश करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे करके एक अप्रैल 2024 तक उन्होंने कुल एक करोड़ 25 लाख रुपए साइबर अपराधियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। कंपनी द्वारा किए गए वादे पूरा न होने और मुनाफा न मिलने पर उमेश को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने 11 सितंबर की रात को थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब उन खातों की जांच कर रही है। जिनमें यह धनराशि ट्रांसफर की गई।
पुलिस ने लोगों से की यह अपील
थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम ने कहा कि साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों को भी सलाह दी है कि ऐसे किसी भी प्रकार के झूठे निवेश के लालच में न आएं और सतर्क रहें। इस घटना ने नोएडा के निवासियों में साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। जबकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।