Tricity Today | गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई
गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के 31 नए मामले दर्ज किये गए हैं। अब गौतम बुद्ध नगर में टोटल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 25,084 तक पहुंच गई है। यह जानकारी जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने दी है। दोहरे ने बताया कि बुधवार को पिछले 24 घंटे में 23 लोग इलाज के बाद संक्रमण से ठीक हो गए हैं। शहर के कई अस्पतालों में 335 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 24,658 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक जिले में 91 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में आज कोई भी मौत नहीं हुई है।
गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई का कहना है कि जिले में अभी कोरोना का सक्रमणखत्म नहीं हुआ है। अभी भी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक रहना चाहिए। जिले की स्वास्थ्य टीम लगातार कोरोना को रोकने के लिए मेहनत कर रही है। इसके आलावा जिले में 300 से ज्यादा पोलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में घोषणा कर दी है कि 13 जनवरी से वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को दो बार टीका लगाया जाएगा। पहला टीका लगने के बाद दूसरी बार वेक्सीनेशन 28 दिन बाद किया जाएगा। दूसरे फेज में पुलिसकर्मियों, बैंक कर्मियों, फ्रंटल डेस्क पर काम करने वालों और मीडियाकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र वाले और दूसरी बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीका दिया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने वाली है। आम आदमी तक पहुंचने में वैक्सीन को अभी वक्त लगेगा।