अच्छी खबरः गौतमबुद्ध नगर के दिव्यांगजनों के लिए खास तोहफा, योजना का लाभ उठाने के लिए जल्दी करें आवेदन

नोएडा | 3 साल पहले | Testing

Google Image | दिव्यांगजनों के लिए खास तोहफा



गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई स्वयं इनसे जुड़े मिशन की समीक्षा करते हैं। उनके आदेश पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्यांगजनों के लिए हितोपयोगी योजनाओं संचालित कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों के लिए जारी नई योजना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण-संचालन योजना के तहत प्रति लाभार्थी को वित्तीय सहायता के रूप में 10000 रूपये की धनराशि दी जायेगी। इसमें 7500 रुपये की धनराशि वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर ऋण के रूप में मिलेगी। शेष 2500 रूपये की धनराशि अनुदान के रूप में होगी। योजना की पात्रता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये अधिकारी ने बताया कि आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। उसकी वार्षिक आय समय समय पर शासन द्वारा गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा के दो गुने सें अधिक न हो। 

उसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 60 वर्ष से अधिक न हो। योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों के सम्बन्ध में जानकारी देते उन्होंने कहा कि आवेदक की दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ नवीनतम संयुक्त फोटो, वार्षिक आमदनी गरीबी रेखा की सीमा के दो गुने से अधिक न हो। उसका आयु प्रमाण पत्र (जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो) और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिये। राष्ट्रीयकृत बैंक मे संचालित बैंक खाता पासबुक, निवास प्रमाण पत्र होने चाहिये। 

जो दिव्यांगजन उक्त योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वह विभागीय पोर्टल http://divyangjandukan.upsdc.gov.in/ पर स्वप्रमाणित कर समस्त आवश्यक दस्तावेज ऑनलाईन आवेदन के दौरान अपलोड करें। इसके बाद हार्ड कॉपी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमरा नंबर 107 विकास भवन सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर में अति शीघ्र जमा करा सकते हैं। योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर से मिलकर ले सकते हैं।

अन्य खबरें