Noida News : गौतमबुद्ध नगर के शराब पीने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सरकार ने शराब की दुकानें बंद करने का समय बदल दिया है। अंग्रेजी तथा शराब व बियर की दुकान आने वाले 24, 25 तथा 31 दिसंबर को रात 11:00 बजे तक खुलेंगी। सभी ठेके सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 तक खुले रहेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने जारी की है।
यह है आदेश
शराब की दुकानों के लिए जो आदेश जारी किया गया उसमें लिखा गया कि खास पर्व के मौके पर समस्त फुटकर और शराब बिक्री का समय बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन आबकारी अनुभाग ने क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर के एक दिन पहले से से यानी 24 और 25 दिसंबर को और नए साल के मौके पर 31 दिसंबर को शराब की सभी दुकानों को खोले जाने का समय सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक कर दिया गया है। इसको सभी दुकानों पर लागू करने की बात कही गई।
त्योहारों व नव वर्ष को देखते हुए की गई व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में शराब के ठेकों को बंद करने के समय में 24, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को जो संशोधन किया गया है वो त्योहारों और नव वर्ष को ध्यान में रखकर किया गया है। इन सभी तारीखों को शराब के ठेके सभी जनपदों में रात 11 बजे तक खोले जाने का आदेश दिया गया है। यह आदेश उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त की ओर से दिया गया है। जिसका पालन प्रदेश के सभी जनपदों में किया जाएगा।