Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के रेजिडेंशियल डिपार्टमेंट (Residential Department) में एक बुजुर्ग आवंटी के काम में देर होने पर प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम (CEO Lokesh M) ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने आवासीय विभाग के सभी कर्मचारियों को आधे घंटे तक खड़े रहने का फरमान सुनाया। जिसके बाद सीईओ का यह फरमान नोएडा अथॉरिटी में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, शहर के कुछ लोगों ने सीईओ के इस फरमान की वाहवाही की है। क्योंकि कर्मचारियों के द्वारा बुजुर्ग आवंटी को परेशान किया जा रहा था।
क्या है पूरा मामला
यह मामला एक बुजुर्ग आवंटी से जुड़ा है, जिनके आवास से संबंधित काम में विलंब होने के कारण वह निराश थे। आवंटी का कहना था कि कई बार विभाग से संपर्क करने के बावजूद उनके मामले में कोई प्रगति नहीं हुई। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। यह बात जब सीईओ लोकेश एम तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया और अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास दिलाया।
कर्मचारियों के लिए एक नसीहत
सीईओ के आदेश के बाद रेजिडेंशियल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को बिना किसी ब्रेक के आधे घंटे तक खड़े रहने का फरमान सुनाया गया। यह कदम अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच एक संदेश देने के लिए था, जिससे वे अपने कार्यों को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा कर सकें। इस घटना के बाद से विभागीय कर्मचारियों के बीच यह चर्चा बनी हुई है कि अगर दोबारा किसी के साथ ऐसा किया तो अंजाम रही हो सकता है। अब यह देखा जाएगा कि इस सख्त आदेश के बाद विभागीय कार्यों में कितना सुधार आता है और आवंटी की समस्याओं का समाधान कब तक हो पाता है।