Noida News : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है। इसके तहत भाजपा ने अपने पत्ते फेंटने शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नए सिरे से घोषणा की है। इसमें राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर (Surendra Singh Nagar) को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा में जिले को तरजीह मिलने से कार्यकर्ता गद्गद हैं। सुरेंद्र सिंह नगर के स्वागत के लिए रविवार की सुबह डीएनडी पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उनका स्वागत किया।
नगर का स्वागत कार्यक्रम
सुरेंद्र सिंह नागर का काफिला डीएनडी से होता हुआ महामाया फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा। यहां पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ कदम-कदम पर समर्थकों ने स्वागत किया। इसके बाद कारों के काफिले के साथ उन्हें लेकर ग्रेटर नोएडा में दाखिल हुए। यहां पर समर्थकों ने रामलीला ग्राउंड में भव्य स्वागत किया। सुरेंद्र सिंह नगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद किया।
— Tricity Today (@tricitytoday) August 20, 202357 वर्षीय सुरेंद्र नागर को 24 साल का पार्लियामेंट्री एक्सपीरियंस
सुरेंद्र सिंह नागर की छवि 'मिस्टर क्लीन' वाली है। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के गुर्जर समुदाय में नागर की अच्छी पकड़ है। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान सुरेंद्र नागर ने गुर्जर मतदाताओं को अपनी पार्टी के पक्ष में मोड़ने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह लगातार जम्मू-कश्मीर में गुर्जर समुदाय के बीच दौरे कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, बुलदंशहर और गौतमबुद्ध नगर में गुर्जर समुदाय की अच्छी-खासी तादाद है। सुरेंद्र सिंह नागर को एक बार फिर भाजपा की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। वह एक बार लोकसभा और तीन बार से राज्यसभा सदस्य हैं।