Tricity Today | नोएडा में ट्राईसिटी टुडे की खबर का असर
Noida News : गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर ट्राईसिटी टुडे की खबर का असर देखने को मिला है। नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट के पार्क की हालत बेहद खराब थी। इसको लेकर ट्राईसिटी टुडे ने खबर प्रकाशित की और तत्काल एक्शन हो गया। ट्राईसिटी टुडे की खबर के 20 घंटे बाद ही असर हो गया। प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और पार्क में लगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों को काट दिया।
लगातार निवासी कर रहे थे शिकायत
सोसाइटी के आरडब्ल्यूए महासचिव दिलीप मिश्रा ने बताया कि बड़ी घास और जंगली पौधों के कारण पार्कों में मच्छर के साथ जहरीले कीड़े-मकोड़े पनप रहे थे। मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए अभिभावक बच्चों को बाहर भेजने से डर रहे थे, क्योंकि बीमारी का खतरा था। सोसाइटी के उपाध्यक्ष आलोक यादव ने कहा कि पार्कों की ऐसी बदहाली पहले कभी नहीं देखी गई। बच्चे रोज पूछते हैं कि कब पार्क जाने देंगे, लेकिन हम उन्हें केवल आश्वासन ही दे पाते थे।
सोसाइटी वालों में था गुस्सा
सोसाइटी के निवासी शेषनाथ गौतम ने कहा था, “मेरे छोटे बच्चे हर दिन पार्क में जाने की जिद करते हैं, लेकिन डेंगू और मलेरिया का डर हमें उन्हें बाहर ले जाने से रोक रहा है।” मदन शर्मा ने कहा, “एक महीने पहले नोएडा प्राधिकरण से टेंडर जारी हो चुका है, फिर अभी तक काम शुरू क्यों नहीं हुआ? क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है?”
प्राधिकरण चलाएगा अभियान
अब ट्राईसिटी टुडे की खबर के बाद नोएडा प्राधिकरण की टीम ने एक्शन लिया। प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और पार्क की हालत सुधारी है। प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि नोएडा शहर में जितने भी पार्क हैं, सभी को अभियान चलाकर साफ किया जाएगा।