Noida News : नोएडा में थाना फेज-3 स्थित एक हॉस्पिटल की असिस्टेंट डायरेक्टर ने आधा दर्जन लोगों पर संगीन आरोप लगाए हैं। डायरेक्टर का आरोप है कि आधा दर्जन लोगों ने हॉस्पिटल में घुसकर हथियार के बल पर लाखों रुपये लूट लिए। साथ ही कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानिए पूरा मामला
कोर्ट के आदेश पर डॉक्टर निधि त्रिपाठी पत्नी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी की शिकायत पर प्रदीप कुमार भाटी ,डॉक्टर मयंक गुप्ता, डॉक्टर मनोज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सुनैना अग्रवाल और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना फेज-3 में केस दर्ज किया गया है। इन सभी लूटपाट, मारपीट करने ,धोखाधड़ी करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। डॉक्टर निधि त्रिपाठी के मुताबिक 14 अप्रैल वर्ष 2021 को सभी आरोपी सेक्टर 119 स्थित त्रिपाठी हॉस्पिटल में आए। इन लोगों ने पिस्तौल दिखाकर वहां तैनात महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की, गाली गलौज की, वहां रखा सामान तोड़ दिया और हॉस्पिटल में आग लगा दी। साथ ही सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर को तोड़ दिया। पिस्तौल के बल पर हॉस्पिटल की गाड़ी की चाबी छीन कर ले गए। उसमें रखा हुआ 4 लाख 50 हजार रुपए नगद,हॉस्पिटल संबंधित तमाम मूल दस्तावेज, चेक बुक, वगैरह गाड़ी से निकाल कर लूट ले गए। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि इनके द्वारा लूट गए चेक को इन लोगो ने अपने खाते में डालकर उनके बैंक अकाउंट से रकम निकाल ली।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में पुलिस क कहना है कि कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में आरोप सिद्ध होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।