गौतमबुद्ध नगर में 51 मॉडल बूथ तैयार : 3 विधानसभा क्षेत्र में गुब्बारे, फूल और रंगोली से सजाया जाएगा, मतदाता होंगे आकर्षित

नोएडा | 14 दिन पहले | Junaid Akhtar

Google Image | मॉडल बूथ



Noida News : लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51 मॉडल बूथ तैयार किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र में कुल 35 मॉडल बूथ बनाये गये हैं, जिसमें गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चौरा सादतपुर, गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल चौरा सादतपुर, समर विलेज स्कूल डी 89ए सेक्टर-22 नोएडा, सिटी पब्लिक स्कूल सेक्टर-51 नोएडा, विश्व भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 28 नोएडा, आर्मी पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 नोएडा शामिल हैं।

दादरी विधानसभा क्षेत्र में मॉडल बूथ तैयार
आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल सदरपुर सेक्टर-45, पाथवे स्कूल सेक्टर-100 नोएडा और रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल सरफाबाद में मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र में महागुन मायवुड्स क्लब हाउस, एक्सोटिका ड्रीम विले क्लब हाउस, चेरी काउंटी क्लब हाउस, पंचशील ग्रीन्स-1 क्लब हाउस, सुपर टेक इको विलेज-1 क्लब हाउस, ट्राइडेंट एंबेसी क्लब हाउस, पूर्वांचल रॉयल सिटी क्लब घर। जेपी अमन किला हाउस सेक्टर-151, मॉडल बूथ एटीएस प्रिस्टिन क्लब हाउस सेक्टर-150।

बुजुर्ग, दिव्यांग और नेत्रहीन के लिए विशेष सुविधा
63-जेवर विधानसभा क्षेत्र का मॉडल बूथ समसारा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पाई-1, ग्रेटर नोएडा में तैयार किया गया है। सभी मॉडल बूथों को गुब्बारों और फूलों से सजाया जाएगा। इसके अलावा रंगोली बनाकर भी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। मतदान का महत्व समझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, दिव्यांग और नेत्रहीन मतदाताओं के लिए कुर्सियां और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

हर बूथ पर हेल्प डेस्क 
मतदाताओं की सहायता के लिए सभी मॉडल बूथों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किये जायेंगे। जिले की तीनों विधानसभाओं में 7 पिंक बूथ बनाए गए हैं, जिनमें नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 4, दादरी विधानसभा क्षेत्र में 2 और जेवर विधानसभा क्षेत्र में 1 बूथ शामिल है। इसी प्रकार दिव्यांगजन प्रबंधित कुल 4 बूथ बनाए गए हैं।

अन्य खबरें