Noida News : नारी प्रगति फाउंडेशन ने दूसरे स्थापना दिवस पर किया शानदार काम, जरूरतमंद बच्चों के लिए खोला कोचिंग सेंटर

नोएडा | 1 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | नारी प्रगति फाउंडेशन ने नोएडा में खोला पहला कोचिंग सेंटर



Noida News : संविधान के अनुसार सभी को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। देश की प्रगति भी तभी सम्भव है, जब देश का हर बच्चा शिक्षित होगा। जिसके लिए नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने अपने द्वितीय स्थापना दिवस पर अपना पहला NPSF विद्याधारा कोचिंग सेंटर होशियारपुर गांव सेक्टर-51 में खोला। जिसका उद्घाटन होशियारपुर गांव के प्रधान अजय यादव ने पूजा अर्चना कर फीता काट कर किया।  

सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक क्लास चलेंगी
मिडिया प्रभारी अलका वर्मा ने बताया कि एनपीएसएफ विद्याधारा कोचिंग सेंटर में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे बढ़कर अपना भविष्य तय करेंगे। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक क्लास चलेंगी। कोचिंग सेंटर में काफी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए भी बच्चों को तैयारी करने का मौका मिलेगा। 

मौके पर यह लोग मौजूद रहे
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापिका मीनाक्षी त्यागी, निदेशक वनिता भट्ट और निशु गुप्ता ने एनपीएसएएफ की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एनपीएसएएफ विद्याधारा प्रभारी नीतू भान, प्रतिमा तिवारी, शशिनाथ प्रसाद और संरक्षक सौरभ त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें