लखनऊ के विधायक राजेश्वर सिंह के मांग पत्र को मंजूरी : दिल्ली-नोएडा के बीच बनेगा नया एलिवेटेड, रोजाना लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

नोएडा | 2 घंटा पहले | Mayank Tawer

Google Photo | विधायक राजेश्वर सिंह



Noida News : लखनऊ के विधायक राजेश्वर सिंह की मांग पर नोएडा में ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए एक नया एलिवेटेड रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। यह नया एलिवेटेड मार्ग दिल्ली से डीएनडी फ्लाईवे होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक जाने वाले वाहन चालकों के सफर को जाम मुक्त बनाएगा। वर्तमान में डीएनडी लूप से उतरकर एक्सप्रेसवे तक पहुंचने वाले वाहन अक्सर जाम का सामना करते हैं। इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी सहमति दे दी है।  

विधायक राजेश्वर सिंह की पहल  
लखनऊ के विधायक राजेश्वर सिंह ने इस परियोजना को लेकर नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। मंत्री नितिन गडकरी ने उनके पत्र का सकारात्मक जवाब देते हुए इस नई एलिवेटेड रोड के निर्माण पर सहमति जताई है। इससे नोएडा के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।  

रोजाना 2 लाख वाहन चालकों को फायदा  
नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि इस एलिवेटेड रोड के बनने से रोजाना लगभग 2 लाख वाहन चालकों को जाम से निजात मिलेगी। फिलहाल नोएडा में चिल्ला एलिवेटेड परियोजना पर काम चल रहा है, जो दिल्ली के मयूर विहार से नोएडा प्रवेश द्वार तक के ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए बनाई जा रही है। यह एलिवेटेड रोड महामाया फ्लाईओवर से एक्सप्रेसवे पर उतरेगी और इसकी लंबाई लगभग 4 से 5 किलोमीटर होगी।  

डीएनडी से महामाया फ्लाईओवर तक नया मार्ग  
नई एलिवेटेड रोड डीएनडी टोल से शुरू होकर महामाया फ्लाईओवर तक जाएगी। यह विशेष रूप से दक्षिण दिल्ली के आश्रम और सरायकाले खां से आने वाले उस ट्रैफिक के लिए मददगार होगी, जो नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर जाता है। वर्तमान में डीएनडी फ्लाईवे पर पीक आवर्स में लगभग 5 लाख वाहन चलते हैं। जिन्हें अक्सर जाम का सामना करना पड़ता है।  

जल्द होगा जमीनी काम शुरू
नोएडा प्राधिकरण डीएनडी लूप को चौड़ा करने और सड़क के चौड़ीकरण पर काम कर रहा है, लेकिन एलिवेटेड रोड बनने से इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या आगामी कई वर्षों के लिए हल हो जाएगी। प्राधिकरण जल्द ही इस परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगा और निर्माण कार्य शुरू करने की दिशा में कदम उठाएगा। आपको बता दें कि राजेश्वर सिंह गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पति हैं।

अन्य खबरें