Noida News : नोएडा में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से एक दिन पहले ही मृतक के बेटे का जन्म हुआ था और घर में खुशी का माहौल था। लेकिन घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। इस बीच नोएडा से पिता का शव लेकर गांव जा रहे परिजनों को रास्ते में एक बार फिर सदमा लगा। इस बार भतीजे की बेटी ने तबियत बिगड़ने पर दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन टूट गए। बताया जा रहा है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
मेट्रो लाइन का तार गिरा था ऊपर
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव झूलूमऊ के मजरा शादखेड़ा निवासी 30 वर्षीय मुकेश नोएडा में रहकर प्लंबर का काम करता था। 20 नवंबर को अचानक मेट्रो लाइन का तार उसके ऊपर गिर गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगों ने उसे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान 26 नवंबर को उसकी मौत हो गई। 25 नवंबर को मृतक मुकेश के बेटे का जन्म हुआ और अगले ही दिन 26 नवंबर को मुकेश की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। एक तरफ घर में खुशी का माहौल था, वहीं दूसरी तरफ मुकेश की मौत से घर में मातम पसर गया।
बेटी ने रास्ते में तोड़ा दम
मृतक मुकेश के परिजन उसका शव लेकर गांव आ रहे थे। तभी दूसरी कार में चंडीगढ़ में रहने वाले मृतक के भतीजे मनीष की बेटी तीन साल की खुशी भी साथ आ रही थी। रास्ते में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए बांगरमऊ और फतेहपुर चौरासी के निजी अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी भी मौत हो गई। परिजनों ने बुधवार शाम दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।