नोएडा प्राधिकरण सीईओ सख्त : लापरवाही मिलने पर सीनियर मैनेजर और जेई पर कार्रवाई, डीजीएम सिविल से मांगा जवाब

नोएडा | 3 घंटा पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | निरीक्षण



Noida News : नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम लगातार शहर का दौरा कर रहे है। गुरुवार को सीईओ ने सेक्टर-146 और 147 के बीच निर्माणाधीन लिंक रोड का निरीक्षण किया, जिसमें खामियां सामने आईं। सीईओ ने कई अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही, सिविल के डीजीएम को नोटिस जारी किया है।

साइट पर कार्य काफी समय से बंद 
सीईओ को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में ग्रैप स्टेज-4 लागू है। ऐसे में कार्य पूरी तरह से बंद है। लेकिन निरीक्षण में पाया गया कि साइट पर कार्य काफी समय से बंद है। क्योंकि साइट पर न तो कोई विशेष मशीनरी और न ही निर्माण सामग्री थी। रिटेनिंग वॉल में हनी कॉम्बिंग की समस्या पाई गई और दीवार भी सीध में नहीं बनी थी।

ठेकेदारों में मचा हड़कंप
इस लापरवाही की वजह से सीईओ ने डीजीएम विजय रावल को नोटिस जारी किया और स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही, सर्किल-10 के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण सलोनिया को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रबंधक और अवर अभियंता सिद्धार्थ नागर का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सीईओ के इस कड़े रुख ने ठेकेदारों और अधिकारियों में हलचल पैदा कर दी है। सीईओ का स्पष्ट संकेत है कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लिंक रोड से कनेक्टिविटी होगी बेहतर 
यह लिंक रोड ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक तक बनाया जा रहा है, जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा। परियोजना का मकसद औद्योगिक क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाना है। वर्तमान में इस परियोजना का लगभग 32 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है, जिसे अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना के पूरा होने पर औद्योगिक सेक्टर 151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 160 और 162 में विकसित हो रही इकाइयों में आवागमन में काफी सुधार होगा।

अन्य खबरें