नोएडा वालों हो जाइए सावधान ! : ग्रेप-4 नियमों के उल्लंघन पर प्राधिकरण सख्त, 207 पर 53.7 लाख का लगा जुर्माना

नोएडा | 1 दिन पहले | Mayank Tawer

tricity today | नोएडा प्राधिकरण



Noida News : दिल्ली एनसीआर के नोएडा क्षेत्र में ग्रेप 4 (Graded Response Action Plan) के नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 14 टीमों की तैनाती की है। ये टीमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों के उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रख रही हैं और उन्हें आर्थिक दंड भी लगा रही हैं। अभी तक  207 लोगों पर 53.7 लाख रुपये का लगा जुर्माना लग चुका है।

ग्रेप-4 नियमों के उल्लंघन पर लगाया 53 लाख का जुर्माना
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने ग्रेप-4 के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 तक गठित टीमों ने 4,500 से अधिक निर्माण कार्यों और प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 207 व्यक्तियों को वायु प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिन पर कुल 53,07,700 रुपये (पचपन लाख सात हजार सात सौ रुपये) का जुर्माना लगाया गया।

वायु प्रदूषण पर लगाम कसने का प्रयास
उन्होंने बताया कि टीम ने शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्गों और अन्य 10 हॉट स्पॉट्स पर पानी के 130 टैंकरों का उपयोग करके पानी का छिड़काव और पेड़ों की धुलाई जैसे कार्य कराए। इसके अलावा, विभिन्न परियोजना स्थलों पर 113 एंटी स्मॉग मशीनों के माध्यम से वाटर स्प्रे कराया गया, जिससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिली और वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ।



जागरूकता अभियान भी चलाया गया
नोएडा के मुख्य मार्गों पर 340 किमी. लम्बाई में 12 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों के जरिए रोड की सफाई कार्य किया गया। इसके अलावा, नोएडा प्राधिकरण की टीम ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों तथा व्यवसायों से ग्रेप-4 के नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया। इस टीम ने नोएडा क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों और ग्रामों में निर्माणाधीन स्थलों पर निर्माण कार्यों को रोकने के साथ ही समस्त क्षेत्र में निर्माण सामग्री को ढकने की कार्यवाही भी की। यह कदम वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया था, ताकि हवा में धूल और अन्य प्रदूषक तत्वों का स्तर कम किया जा सके।

अन्य खबरें