Noida Covid-19 Update : कोरोना ने ली एक और व्यक्ति की जान, मौत का आंकड़ा पहुंचा 494

नोएडा | 1 साल पहले | Mayank Tawer

Google image | COVID-19



Noida News : नोएडा में एक बार फिर कोरोना वायरस से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब तक कोरोना वायरस से 494 लोगों की मौत हो चुकी है।

24 घंटे में 6 नए मामले मिले
गौतमबुद्ध नगर जिले के सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले में 6 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वही बीती रात को जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। 

85 वर्षीय व्यक्ति की मौत
जांच में पता चला है कि व्यक्ति की उम्र करीब 85 साल थी। उसको पहले से डिमेंशिया और किडनी की बीमारी थी। तबीयत खराब होने पर उसको अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जब कोविड-19 जांच की गई तो पॉजिटिव पाया गया। 

एक महीने में 3 लोगों की कोरोना से मौत
उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में व्यक्ति की मौत हो गई है। आपको बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान जिले में 3 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है। तीनों पहले से ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे।

अन्य खबरें